*गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों में दिलाई गई स्वच्छता की शपथ*
*जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में सभी जनपदवासियों से की सहयोग की अपील*
*तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ स्वच्छ सुंदर जनपद बनने के लिए 2 माह 9 दिन से निरंतर चलाया जा रहा सफाई अभियान*
*जनपद को साफ स्वच्छ,सुंदर जनपद बनाने के लिए 31 जनवरी तक चलाया जा रहा है महा स्वच्छता अभियान*
*जिलाधिकारी ने महा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को विभागवार रोस्टर किया जारी*
*मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ,सुंदर,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य*
*मुख्यमंत्री का यह है सपना,* *साफ स्वच्छ हो हरिद्वार अपना*
*हरिद्वार । तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ स्वच्छ,सुंदर जनपद बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में सफाई अभियान ने 2 माह 9 दिन से निरंतर सफाई अभियान शहर से लेकर गांव कस्बों तक चलाया जा रहा है,जिसका असर अब धरातल पर दिखने लगा है।
जनपद में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर जनपद के सभी स्कूलों कालेजों में ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में छात्र छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित लोगों को अपने आस पास क्षेत्र व जनपद को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिए स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके साथ सफाई अभियान भी चलाया गया।

इस अवसर पर आई टी सी मिशन सुनहरा कल संस्था द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में सफाई कराई गई तथा छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रावली मेहदूद प्रथम में ग्राम प्रधान प्रमोद पाल ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा विद्यालय में काम करने वाली भोजन माताओं को उत्कृष्ट कार्य करने तथा बच्चों को स्नेह पूर्वक भोजन कराने के लिए सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नमो स्वच्छता समिति दादूपुर गोविंदपुर द्बारा भी से स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी से जनपद में चलाए जा रहे सफाई अभियान में सहयोग करने के लिए अपील की गई, जिससे कि जनपद को साफ स्वच्छ सुंदर जनपद बनाया जा सके।

More Stories
गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोक भवन में स्वल्पाहार कार्यक्रम आयोजित हुआ
गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें
पुलिस अधीक्षक जी0आर0पी0 द्वारा पुलिस लाईन जीआरपी में किया गया ध्वजारोहण