टीचर आफ द ईयर.2021 के लिए नामांकन शुरू

Jalta Rashtra News

टनकपुर।

उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् तथा सोसायटी फॉर रिसर्च एंड डेवललेपमेंट इन साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एग्रीकल्चर के संयुक्त तत्वाधान में अध्यापक दिवस 05 सितंबर को आयोजित होने वाले चतुर्थ टीचर आफ द ईयर.2021 अवॉर्ड के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है तथा नामांकन 20 अगस्त तक चलेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक एवं गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी, टनकपुर के निदेशक प्रो. अमित अग्रवाल तथा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य. सचिव एवं उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव ई. आर.पी. गुप्ता ने संयुक्त  बताया कि टीचर आफ द ईयर.2021 के तहत चार श्रेणियों टीचर आफ द ईयर, प्रिन्सिपल आफ द ईयर, वाइस चांसलर आफ द ईयर एवं एक्सीलेंस इन रिसर्च आफ द ईयर में नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नामांकन फॉर्म bit.ly/nomination-2021 लिंक के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। 25 अगस्त को सभी नामांकन की स्क्रीनिंग हाई पॉवर स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा की जायेगी एवं 31 अगस्त को सभी चयनित अध्यापकों को मेल द्वारा सूचना प्रेषित कर दी जाएगी। प्रो. अमित अग्रवाल एवं ई. आर.पी. गुप्ता ने बताया कि प्रो ;डा. पीण्पी ध्यानी, माननीय कुलपति, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में हाईपॉवर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है जिसमें एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय की माननीया कुलपति प्रोण् ;डा. अन्न्पूर्णा नौटियाल, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोण् ;डा. सुनील जोशी. डीआईटी विश्वविद्यालय के कार्यवाहक माननीय कुलपति श्री एनण् रविशंकर आईएएस, ग्राफिक ईरा विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. ;डॉ. राकेश शर्मा, पेट्रोलियम एवं ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोण् ;डॉ. सुनील रॉय, डा. सीमा जौनसारी, निदेशक ;माध्यमिक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंडए श्री जे. एमण् नेगीए संयुक्त निदेशक ;प्रशिक्षण एवं सेवायोजन बतौर सदस्य शामिल किया गया है। कार्यक्रम के समन्वयक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डाण् अश्वनी काम्बोज होंगें। कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में प्रेक्षाग्रह में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की विज्ञान पत्रिका ष्ष्विज्ञान संप्रेषणष्ष् का विमोचन भी किया जाएगा।

ज्ञातव्य है कि टीचर आफ द ईयर शिक्षकों को उत्कृष्टता के आधार पर सम्मानित करने वाला उत्तराखंड का सबसे बड़ा आयोजन है। पिछले वर्ष 2020 में 154 अध्यापकों को विभिन्न श्रेणियों एवं उपश्रेणियों में यह अवार्ड प्रदान किया गया था। पिछले वर्ष भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग ने इस पूरे आयोजन को प्रायोजित किया था। इस वर्ष यह आयोजन हाइब्रिड मोड ;वर्चुअल एवं फिजिकल में आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Next Post

पूर्व जिलाधिकारी, हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर का विदाई समारोह ऋषिकुल आडिटोरियम में आयोजित हुआ

हरिद्वार पूर्व जिलाधिकारी, हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर का विदाई समारोह ऋषिकुल आडिटोरियम में आयोजित हुआ। रेडक्रास सोसाइटी, हरिद्वार द्वारा आयोजित चैम्पियन आॅफ चेंज के आज की विशेष कड़ी में चैम्पियन आॅफ चेंज के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये श्री सी0 रवि शंकर ने कहा कि जिस समय मैंने […]

You May Like

Subscribe US Now