November 23, 2024

रुड़की उप कारागार में बंदी रक्षक को फोन पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी

रुड़की उप कारागार में बंदी रक्षक के पद में काम करने वाले को फोन पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपित ने हाल ही में धमकी देते हुए खुद को पुलिसकर्मी भी बताया था। लेकिन जब बंदी रक्षक गंगा नहर कोतवाली धमकी देने वाले पुलिसकर्मी का पता लगाने गए तो कोतवाली के किसी कर्मी ने फोन नहीं किया था। इसके बाद बंदी रक्षक ने उच्च अधिकारियों को फोन करके अपनी आपबीती बताई और अपने साथ साथ परिवार की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पिछले कुछ समय से ही बंदी रक्षक मोहम्मद इमरान को मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज और व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिल रही थी। पहले तो उन्होंने मजाक समझ कर ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब आरोपित ने मुरादाबाद स्थित उनके घर में आग लगाने और परिवार सहित जिंदा जलाने की धमकी दी तो उनकी रूह कांप गई। अप पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You may have missed