हरिद्वार।
एसएसपी सेंथिल अबुदई ने जनपद में दो इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं। एडीटीएफ / साइबर सेल की जिम्मेदारी संभाल रहे अमरजीत सिंह को हटा कर शहर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
शहर कोतवाली के निरीक्षक राजेश शाह का देहरादून स्थानांतरण हो गया है। इसके साथ ही निरीक्षक मनोज मैनवाल को पहले से चल रही जिम्मेदारियों के साथ एडीटीएफ/ साइबर सेल की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।
More Stories
चिंतन के प्रवाह ने पाई नई दिशा, नई लय
योग केवल चटाई पर नहीं, जीवन में सेवा के रूप में भी उतरे
नो पार्किंग में खड़े वाहन/खड़े करने/ अतिक्रमण करने पर पुलिस की कार्यवाही