बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। साथ ही मलाइका अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खासी चर्चा बटोरती हैं। अब मलाइका एक बार फिर से खबरों में आ गई हैं।
दरअसल मलाइका ने रियलटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में अपनी एक पुरानी ख्वाहिश जाहिर की है। अभिनेत्री ने कहा है कि वह एक बेटी की मां बनना चाहती हैं और अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो वह एक बच्ची को गोद लेना चाहेंगी।
वहीं मलाइका अपनी इस ख्वाहिश को अपने बेटे के साथ भी शेयर कर चुकी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मलाइका जल्द ही एक बच्ची को गोद ले सकती हैं। मलाइका अरोड़ा 47 साल की उम्र में अपने से छोटे अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।
आपको बता दें कि मलाइका ने सुपर डांसर के मंच पर अपनी यह ख्वाहिश उस समय जाहिर की जब एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस ने उन्हें खासा प्रभावित किया। इस दौरान अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें एक बेटी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके आसपास सभी लड़के हैं और वह एक बेटे की मां हैं।
ऐसे में अभिनेत्री चाहती हैं कि वह एक बेटी की मां बने जिसके साथ वह अपने कपड़े, जूते और मेकअप शेयर कर सके।
More Stories
कपूर खानदान में सबसे अमीर नहीं है करीना, रणबीर और करिश्मा तो फिर कौन?
गोविंदा: बॉलीवुड के सुपरस्टार और कॉमेडी किंग
कोको कोला सॉन्ग यूट्यूब पर 91 करोड़ के पार, इस सॉन्ग ने कर डाली थी सपना चौधरी के गानों की छुट्टी