खटीमा।
विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर खटीमा की एक महिला डॉक्टर से 11 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सीमांत में अब तक तो युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले सामने आते थे। लेकिन इस बार चिकित्सक को विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का यह पहला मामला है।
भूड निवासी डाक्टर गरिमा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर नगर निवासी एक व्यक्ति ने झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। जिसके बाद अलग-अलग किस्तों के माध्यम से उसके बताए गए एप में 11 लाख रुपए डाल दिए। इसके बाद अब वह ना तो रकम लौटा रहा है, ना ही उन्हें विदेश में नौकरी पर भेज रहा है। इस मामले में पुलिस ने खटीमा निवासी कुणाल सक्सेना के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपित की तलाश शुरु कर दी है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा।
More Stories
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष