August 18, 2025

हरिद्वार लेडिज क्लब ने धूमधाम से मनाया 75‌ वां स्वतंत्रता दिवस

हरिद्वार।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हरिद्वार लेडिज क्लब ने आज अपना‌ 75‌ वां स्वतंत्रता दिवस ललतारौ पार्क में बड़ी धूमधाम से मनाया। लेडिज क्लब की ओर सभी पदाधिकारियों ने एकत्र होकर ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर बच्चों ने देश भक्ति के गीत गाये और वहां पर उपस्थित सभी का देश भक्ति गानों से समा बांध दिया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्लब की ओर से बच्चों से वृक्षारोपण भी कराया तथा वृक्षारोपण का महत्व भी समझाया। और प्रत्येक बच्चे से अपने जन्मदिन पर एक एक पेड़ लगाने की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम में अन्जु मिश्रा, नलिनी दीक्षित, संयोगिता झा गरिमा सिंह आदि के द्वारा उपस्थित बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया है। बच्चों में कोमल एकता, नीलम, पूनम, सोनू, कविता, पप्पू, किरन आदि उपस्थित रहे।