हरिद्वार।
आज श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल में विश्व नर्सिंग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार सी.रविशंकर ने कहा कि रामकृष्ण मिशन कोरोना के संकट काल में समर्पित भाव से सेवा कर मानवता का परिचय दे रहा है। रामकृष्ण मिशन सेवा भाव का पर्याय है। उन्होंने विश्व की पहली नर्स और सेवा भाव को समर्पित फ्लोरेंस नाइटिंगेल का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि वे महामानव थी। उन्होंने लड़कियों को नर्सिंग के माध्यम से सेवा के लिए प्रेरित किया। रविशंकर ने कहाकि स्वामी विवेकानंद के नर सेवा नारायण सेवा के धेय्य वाक्य को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम धरातल पर चरितार्थ कर रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम द्वारा संचालित कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण किया और मरीजांे और उनके परिवार के लोगों को बीईंग भागीरथी सामाजिक संस्था की तरफ से फल और गीता महाग्रंथ वितरित किए। जिला अधिकारी रविशंकर कोरोना के उन मरीजों से भी मिले, जो ठीक होकर अस्पताल से अपने घर सकुशल जा रहे थे।
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज ने कहा कि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कोरोना के संकट काल में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने कहा कि कोरोना संकट काल में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कोविड वार्ड में 150 बिस्तरों का कोविड अस्पताल संचालित कर रहा है। इसके अलावा अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं और आईसीयू की सुविधाएं भी संचालित की जा रही हैं। इस अवसर पर नर्सिंग विभाग की निर्देशिका मिनी योहान्नन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर स्वामी उमेश्वरानंद मंजू महाराज, स्वामी जगदीश महाराज, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. समीर चैधरी, डॉ. कुलदीप, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉक्टर दीपक, बीईंग भागीरथी के अध्यक्ष शिखर पालीवाल,गैर चिकित्सीय स्टाफ के गोकुल कुमार सिंह, अमरजीत सिंह सुधीर चैधरी आदि उपस्थित थे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड देहरादून में दशहरा मोहत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
होलिस्टिक हेल्थबीम प्राइवेट लिमिटेड ने दशहरा पर अपना फ्लैगशिप ब्रांड परम अमृत लॉन्च किया
नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार ने छात्रों को टक्कर मारी, पैर में फैक्चर