October 10, 2025

हरिद्वार जिलाधिकारी पाण्डेय ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर, शुभकामनाएं दी

हरिद्वार।

जिलाधिकारी, श्री विनय शंकर पाण्डेय ने रोशनाबाद स्थित कैम्प कार्यालय में ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जनपद हरिद्वार के सभी निवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम सभी को एक नया संकल्प लेना चाहिये कि आजादी के हमारे जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने संघर्ष किया और अपने प्राणों को न्यौच्छावर किया, उनके मन में आजादी के साथ-साथ इस देश के भविष्य के लिये भी सपना था, ऐसा सपना जहां, बेरोजगार न हो, भूख न हो, आपसी भाईचारा हो, अमन चैन हो, उस सपने को भी हमें पूरा करना है। हम लोग उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।