हरिद्वार के चंडी घाट चौक पर आज एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमे चंडीघाट चोक के डिवाइडर पर बैठे माँ और बेटे के बस ने अपनी चपेट में ले लिया।जिसमे दोनों मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए काफी समय तक दोनों मां-बेटे डिवाइडर ओर बस के बीच में फंसे रहे जिसके बाद स्थानीय निवासियों द्वारा मिलकर बस को धक्का मारकर दोनों मां बेटों को निकाला गया। मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों की हालत गंभीर हालत को देखते हुए ऋषिकेश एम्स में रेफर कराया।
हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया की चंडी घाट पुल के डिवाइडर पर दोनों मां बेटा बैठे थे। बस ड्राइवर चंडीघाट से बस को मोड़ रहा था इस दौरान दोनों मां बेटे की पैर बस और डिवाइडर के बीच में आ गए। महिला का नाम शहनाज पत्नी जाकिर और उनके बेटे शाकिब निवासी नजीबाबाद है दोनों ही गंभीर रूप से हुए घायल। बस राजस्थान से यात्री लेकर हरिद्वार पहुंची थी। बस ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है और मां बेटों को गंभीर हालत देखते हुए एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया है।
More Stories
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष