देहरादून।
देशभर में 20 अगस्त को मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इससे पहले मोहर्रम को लेकर 19 अगस्त को उत्तराखंड में सार्वजनिक छुट्टी का दिन तय किया गया था। वहीं, भारत सरकार ने जामा मस्जिद दिल्ली की चांद दिखने की सूचना पर अपने मोहर्रम का त्योहार 20 को मनाने का आदेश जारी किया है। केंद्र सरकार के आदेश पर अब उत्तराखंड में तमाम स्कूलों सहित विभिन्न विभागीय दफ्तरों में 19 की जगह 20 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उत्तराखंड सरकार ने इसके लिए शासनादेश भी जारी कर दिया है।
बता दें कि कर्बला के शहीदों का गम मनाने के लिए शिया समुदाय के लोगों द्वारा मोहर्रम मनाया जाता है। जिसके लिए सभी मर्द और औरत काला लिबास पहनकर घरों, मस्जिदों और इमामबाड़ो में गम की मजलिसों में शामिल होते हैं। इस दौरान कर्बला की लड़ाई, हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत को याद किया जाता है। मोहर्रम के 10वें दिन यानी 20 अगस्त को यौम-एक आशुरा मनाया जाएगा। बीती 10 अगस्त को चांद दिखने के साथ ही मोहर्रम महीना और इस्लामिक कैलेंडर हिजरी 1443 का आगाज हो चुका है। शिया समुदाय इस महीने को गम के रूप में मनाता है। इन दिनों घरों और मस्जिदों पर मजलिसें चल रही हैं। वहीं, मजलिसों में शामिल लोगों को उलेमा द्वारा कर्बला में जंग के बारे में बताया जा रहा है। मोहर्रम के 10वें दिन यानी 20 अगस्त को मातमी जुलूस निकाला जाएगा. जिसके बाद ताजियों को दफन किया जाएगा।
More Stories
माँ केवल जन्मदात्री नहीं, बल्कि सजीव तीर्थ हैं,: मुख्यमंत्री
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित हुए श्री पंचमुखी हनुमान व मां दुर्गा
परम पूज्य गुरुदेव श्री महंत श्याम सुंदर दास महाराज के पावन सानिध्य में लगाए गए बालाजी के दरबार में भक्तों ने लिया आशीर्वाद