November 24, 2024

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के सफल संचालन एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक

हरिद्वार

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के सफल संचालन एवं अनुश्रवण हेतु कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के बारे में बताया कि यह योजना पांच वर्ष के लिये है। इसका उद्देश्य असंगठित खाद्य प्रसंस्करण सूक्ष्म उद्यम क्षेत्र के योगदान को बढ़ाना तथा उनके कार्य निष्पादन में बाधा पहुंचाने वाली चुनौतियों को दूर करना है।

श्री यादव ने बताया कि यह योजना प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने वाली है। इसके अन्तर्गत अगर कोई व्यक्ति प्रोसेसिंग की कोई स्कीम लाता है, तो अधिकतम 35 प्रतिशत की स्वीकृति राज्य सरकार से हो जाती है। उन्होंने बताया कि एक जिला एक उत्पाद के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार को मशरूम की प्रोसेसिंग के लिये चुना गया है। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग इस योजना का नोडल विभाग है।

बैठक में एलडीएम, पीएनबी, श्री संजय संत, जिला विकास अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र सिंह चैहान, सहायक परियोजना निदेशक/जिला मिशन प्रबन्धक एन0आर0एल0एम0 नलिनीत घिल्डियाल, बीडीओ बहादराबाद श्री सोमनाथ सैनी, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी, श्री नेम सिंह,, डीआईसी, श्री दीपेश चैधरी, डीडीएम नाबार्ड श्री अखिलेश डबराल, इंचार्ज गवर्नेमेंन्ट फूड प्रोसेसिंग सेन्टर हरिद्वार श्री धर्मेन्द्र सिंह रावत, किसान राजेन्द्र प्रसाद, किसान, श्री वीरेन्द्र, श्री अरूण कुमार आदि उपस्थित थे।

………………………….

You may have missed