हरिद्वार।
वरिष्ठ समाजसेवी सचिन बेदी एडवोकेट द्वारा कोरोना काल में सफाई कर्मियों द्वारा दिए गए बहुमूल्य योगदान के लिए उनको सम्मानित किए जाने के संबंध में एक ज्ञापन श्रीमान जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार को दिया गया।
सचिन बेदी एडवोकेट द्वारा जिलाधिकारी हरिद्वार को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना महामारी के समय जब पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई थी और कोरोना ने संपूर्ण विश्व में अपना कहर बरपाया हुआ था। जब सभी लोग अपनी सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने घरों में कैद थे। तब नगर निगम हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना काल में लोगों के जीवन को बचाने में कई-कई घंटों तक अपनी सेवा देकर लोगों को सुरक्षित रखने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
कोरोना काल में समस्त सफाई कर्मियों ने प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग किया। सफाई कार्य से लेकर सैनिटाइजेशन तक का कार्य भी इन सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से अपनी जान जोखिम में डालकर किया गया। जिसके फलस्वरूप कोरोना को मात देने में शासन प्रशासन सफल हो सका। लोगों का जीवन बचाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही, परंतु प्रशासन द्वारा अब तक इनकी अनदेखी एवं उपेक्षा की गई है और इनको आज तक भी कोई सम्मान प्रशासन या विभाग की ओर से नहीं दिया गया है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की हरिद्वार शहर और जिले के ऐसे सफाई कर्मी जिन्होंने करोना काल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर जनमानस को राहत पहुंचाने के साथ-साथ कोरोना को मात देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उन्हें कोरोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करने की मांग की गई। ज्ञापन देने में सचिन बेदी एडवोकेट के साथ अनिल कुमार,संदीप सतपुरिया एडवोकेट, बृजपाल सिंह एडवोकेट,सोनू राणा,नाजिम अंसारी व प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।
More Stories
शीतकालीन यात्रा के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को प्रधानमंत्री ने बार-बार सराहा
बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल, मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला, विशिष्ट विभूतियों ने किया कैंसर हाॅस्पिटल का भूमि पूजन
समाजसेवी खटाना ने पेयजल निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए