November 23, 2024

मारपीट और लूट मामले में दरोगा  सस्पेंड 

हरिद्वार/रूड़की।

नारसन बॉर्डर पर कोर्ट में पेशकार और उसके साथियों के साथ मारपीट और लूट के मामले में दरोगा पर गाज गिरी है। जांच में दोषी पाए गए दरोगा को एसएसपी हरिद्वार ने सस्पेंड कर दिया है। जिसके बाद अन्य पुलिस वालों में भी हलचल मच गई है। ज्वालापुर पीठ बाजार निवासी नितिन अग्रवाल जिला कोर्ट में पेशकार है, 06 अगस्त शिवरात्रि के दिन वह है मेरठ के शिव मंदिर पर जलाभिषेक पर अपने साथियों के साथ वापस हरिद्वार लौट रहे थे, नारसन बॉर्डर पर तैनात दरोगा भजराम चौहान और अन्य पुलिसकर्मियों ने नितिन और उनके साथियों के साथ मारपीट कर सोने की चेन भी लूट ली थी, जिसके बाद पेशकार ने आरोपी दरोगा और पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

जांच में सही पाए जाने के बाद एसएसपी हरिद्वार ने दरोगा को निलंबित कर दिया है, बता दें कि दरोगा द्वारा भी पेशकार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया हुआ है।

You may have missed