जिलाधिकारी अनियमित्ता पाये जाने वाले स्टोन क्रेशरों को सीज करने के निर्देश दिये

Jalta Rashtra News

हरिद्वार।

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय को जनपद के भोगपुर क्षेत्र में कई दिनों से रात के समय कुछ स्टोन क्रेशरों द्वारा नदियों से अवैध खनन कर अवैध रूप से उप खनिज तैयार कर उप खनिज का अवैध भण्डारण/परिवहन करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला खनन अधिकारी एवं तहसीलदार हरिद्वार को इस अवैध खनन/भण्डारण/परिवहन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने तथा अनियमित्ता पाये जाने पर संलिप्त स्टोन क्रेशरों को सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने के लिये सीज करने के निर्देश दिये थे।
जिला खान अधिकारी/भू-वैज्ञानिक श्री रवि नेगी, तहसीलदार सुश्री शालिनी, उप राजस्व निरीक्षक आदि की संयुक्त टीम ने आज भोगपुर क्षेत्र में छापेमारी की कार्रवाई की, जिसमें अवैध खनन/भण्डारण/परिवहन में संलिप्त दो स्टोन क्रेशरों-तिरूपति क्रेशर एवं श्री कृष्णा क्रेशर की पैमाइश करने पर दोनों क्रेशरों द्वारा अवैध परिवहन पाया गया।
संयुक्त दल की जांच में तिरूपति क्रेशर में लगभग छह हजार टन तथा श्री कृष्णा क्रेशर में लगभग दस हजार टन अवैध परिवहन पाया गया, जिसके लिये तिरूपति क्रेशर पर 23 लाख रूपये का तथा श्री कृष्णा क्रेशर पर 45 लाख रूपये का अर्थदण्ड लगाते हुये, दोनों क्रेशरों को अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया गया है।
यह जानकारी जिला खान अधिकारी/भू-वैज्ञानिक श्री रवि नेगी ने दी।

Leave a Reply

Next Post

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 15 नए कोरोना संक्रमित, 24 मरीजों ठीक हुए

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 24 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 333 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 15990 सैंपलों की जांच रिपोर्ट […]

You May Like

Subscribe US Now