हरिद्वार,।
महानगर महिला कांग्रेस कमेटी के द्बारा गैस सिलेंडर के रेट दोबारा तीबारा बढ़ाये जाने के खिलाफ व बेलगाम बढ़ती मंहगाई के विरोध में पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ संतोष चौहान, प्रदेश सचिव शशि झा, महानगर अध्यक्ष अन्जु मिश्रा, के नेतृत्व में महिलाओं ने ललिता रौ पुल वाल्मीकि चौक पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कार्यक्रम में सुमन अग्रवाल बीना कपूरलता पंवार, गीता शुक्ला, गीता जैन, सरिता शर्मा, आशा कोरी,माया, आरती, ममता, शबनम, गुड्डी, शबाना,रामदेवी, मुनि देवी, कुसुम, आयशा, सुदेश देवी, पूजा धीमान, रामकली, सुनिता कोरी, उपस्थित रहीं।
More Stories
शीतकालीन यात्रा के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को प्रधानमंत्री ने बार-बार सराहा
बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल, मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला, विशिष्ट विभूतियों ने किया कैंसर हाॅस्पिटल का भूमि पूजन
समाजसेवी खटाना ने पेयजल निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए