November 23, 2024

आम आदमी पार्टी ने जारी किये बिजली अभियान के आंकड़े ,

जनता इस अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही: आप

हरिद्वार।

आम आदमी पार्टी द्वारा प्रेस रिलीज जारी करते हुए बिजली अभियान के अब तक हुए आंकड़े जारी करते हुए अभियान को सफल बताया और कहा कि जनता इस अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओ.पी. मिश्रा ने आप के बिजली गारंटी अभियान के आंकड़े जिलेवार जारी करते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में आप के इस गारंटी अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली गारंटी योजना बड़ी तेजी से लोगों को लुभा रही है। पूरे प्रदेश में आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली गारंटी के बारे में बता रहे हैं, जिस पर लोगों का विश्वास लगातार बढ रहा है और लोग आप कार्यकर्ताओं से मुफ्त बिजली पाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।

ओ.पी. मिश्रा ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल की घोषणा के बाद 30 दिनों में ही 10 लाख से ज्यादा लोग अपना बिजली गारंटी योजना के तहत अब तक रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और ये ग्राफ लगातार तेजी से बढ रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस आप के इस गारंटी अभियान से पूरी तरह बौखला गयी हैं और बिजली को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। अब जनता समझ चुकी है आप उनके हक की बात कर रही है और जनता का हक उनको दिला कर रहेगी इसलिए जनता अपना भरपूर प्यार और समर्थन इस अभियान को दे रही है।

आप प्रवक्ता ने जिलेवार आंकड़े बताते हुए कहा कि…

उत्तरकाशी में 47030, चमोली में 12870, रुद्रप्रयाग में 15705, टिहरी गढवाल में 34825, देहरादून में 156362, हरिद्वार में 194935, पौड़ी गढ़वाल में 56815, पिथौरागढ में 11127, बागेश्वर में 13117, अल्मोडा में 64377, चंपावत में 14010, नैनीताल में 118590, उद्यमसिंह नगर में 274317 लोग अब तक बिजली गारंटी अभियान में रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और लगातार ये रजिस्ट्रेशन जारी है।

अब तक कुल 10,14,080 लोगों ने मुफ्त बिजली गांरटी योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है और लगातार लोग अपने रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क में हैं।

प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि केजरीवाल मुफ्त बिजली योजना जनकल्याणकारी योजना है और ऐसी अन्य कई योजनाएं हैं जिनको लेकर आप पार्टी धरातल पर उतरेगी और प्रदेश के विकास के लिए जनता के साथ मिलकर संघर्ष करेगी।

जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि 20 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन इन 20 सालों में विकास की जो गति प्रदेश की होनी चाहिए थी वो विकास आज तक प्रदेश का नहीं हो पाया। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली देना यहां के लोगों का मौलिक अधिकार है। यहां के जल, जंगल, जमीन पर यहां के लोगों का हक होना चाहिए जिसके लिए सालों से आवाज उठती आई है, लेकिन यहां के लोगों को ना तो बिजली मुफ्त मिल रही है और ना ही पानी मुफ्त मिल रहा है जबकि बिजली और पानी दोनों ही प्रदेश में मौजूद हैं और अन्य राज्य यहां से पानी और बिजली खरीदते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हर जिले में लोग इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं और आप पार्टी द्वारा की गई इस घोषणा की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। जिसका नतीजा है कि हर जिले में आंकड़े लगातार बढ रहे हैं।

इस अवसर पर अर्जुन सिंह, जय सिंह पंवार, जय कुमार, नरेन्द्र एवं उत्तम सिंह मौजूद रहे।

You may have missed