April 12, 2025

सरेबाजार चप्पल निकालकर प्रेमी की जमकर पिटाई

हरिद्वार।

घटना थाना सिडकुल क्षेत्र में बुधवार शाम की है, जहां सिडकुल की कंपनी में जॉब करने वाला एक युवक अपनी पत्नी के साथ बाजार में खरीदारी कर रहा था, तभी उसकी प्रेमिका भी खरीदारी करती हुई मिल गई, युवक प्रेमिका को देखकर हक्का-बक्का रह गया और उससे नजरें बचाने लगा, प्रेमिका को जब पता चला कि उसका प्रेमी शादीशुदा है तो उसने अपना आपा खो दिया और सरेबाजार चप्पल निकालकर अपने प्रेमी की जमकर पिटाई की, जिसे देखने के लिए वहां भीड़ भी जमा हो गई, पत्नी भी अपने पति की करतूत से शर्मिंदा होकर वहां से पति को लानत देते हुए चली गई।

मौके पर जमा भीड़ कह रही थी कि पति, पत्नी और वो के चक्कर में फंसोगे तो यही हाल होगा, दोनों पक्षों की ओर से अभी थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।