तहसील लक्सर में तैनात राजस्व उप निरीक्षक निलम्बित प्रकरण की जांच मुकेश चन्द रमोला को सौंपी

Jalta Rashtra News

हरिद्वार।

तहसील लक्सर में तैनात राजस्व उप निरीक्षक श्री संदीप कुमार के द्वारा रिश्वत लेते हुए एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल होने पर उसका संज्ञान लेते हुए उक्त राजस्व उप निरीक्षक को उप जिलाधिकारी लक्सर के आदेशानुसार निलम्बित करते हुए प्रकरण की जांच तहसीलदार/जांच अधिकारी लक्सर श्री मुकेश चन्द रमोला को सौंपी गयी है।
जांच के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को उक्त वीडियो क्लिप की जानकारी हो, कि किसके द्वारा यह वीडियो क्लिप बनायी गयी है, तथा जिस मोबाइल से यह क्लिप शूट की गयी है, उससे सम्बन्धित डिवाईस या जानकारी तहसीलदार/जांच अधिकारी लक्सर को लिखित रूप में उपलब्ध करा सकते हंै, ताकि जांच की कार्यवाही संपादित करायी जा सके। इसके अतिरिक्त इस प्रकरण के सम्बन्ध में कोई भी व्यक्ति महत्वपूर्ण तथ्य/साक्ष्य/जानकारी रखता हो तो वह किसी भी कार्यदिवस में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर तहसीलदार/जांच अधिकारी लक्सर के समक्ष लिखित रूप में दिनांक 10.09.2021 तक प्रस्तुत कर सकता है। उक्त समायावधि के उपरान्त कोई तथ्य/साक्ष्य स्वीकार्य नहीं होगा।
यह जानकारी तहसीलदार/जांच अधिकारी लक्सर, श्री मुकेश चन्द रमोला द्वारा दी गयी।

Leave a Reply

Next Post

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के क्रमिक तीसरे दिन भी अनशन पर बैठे

हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के पूर्वघोषित आंदोलन कार्यक्रम में क्रमिक अनशन के तीसरे दिन में नेलसन अरोड़ा, सियाराम निषाद, अनिल कुमार, गुरुप्रसाद गोदियाल, दीपक धवन, शिवनारायण सिंह बैठे प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा,दीपक धवन संरक्षक मनवर सिंह नेगी ने कहा कि […]

You May Like

Subscribe US Now