देहरादून।
देहरादून एसटीएफ ने राजपुर रोड स्थित विदेश भेजने का झांसा देने वाले गैंग को पकड़ा है। कैरी कंसल्टिंग नाम की एजेंसी राजपुर रोड स्थित युवाओं को विदेश भेजने का झांसा देकर फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर लाखो रूपए ठग चुगी थी। इसमें एजेंसी के संचालक सहित तीन आरोपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किए है। एसटीएफ को मौके से फर्जीवाड़ा तरीके से बनाए गए कई चयन पत्र, पासपोर्ट, मेडिकल रिपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं ।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया की तीन युवकों के साथ हुई धोखाधड़ी की सूचना हमें मिली थी। जिसके बाद राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन के सामने कैरि कंसल्टिंग लिमिटेड नाम की एजेंसी पर छापामारी की गई। एजेंसी के पंजीकरण के बारे में पता किया गया तो उनके पास कोई दस्तावेज नहीं पाए गए। जिसके बाद मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें एक महिला भी शामिल थी। यह तीनों विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर फर्जी चयन सर्टिफिकेट भी देते थे।
एसटीएफ ने मौके से राम शर्मा निवासी मंडी डबवाली, सिरसा हरियाणा, प्रदीप कुमार निवासी फूलटाउन, भटिंडा पंजाब और सीमा शुक्ला निवासी चमकौर साहिब, रोपड़ पंजाब को पकड़ा गया। इनके पास से सिंगापुर की स्टैंमफोर्ड कंपनी का फर्जी नियुक्तिपत्र व अन्य दस्तावेज मिले हैं।
More Stories
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष