April 12, 2025

धर्मनगरी हरिद्वार ज्वालापुर में सड़क धंसने से बाइक सड़क में समाई

हरिद्वार।

धर्मनगरी हरिद्वार की उपनगर ज्वालापुर में हुआ हादसा।

ज्वालापुर में सड़क धंसने से बाइक सड़क में समाई।

ज्वालापुर जटवाड़ा पुल से लालपुल को जाने वाली नहर पटरी की सड़क धंसी।

बाल-बाल बचा बाइक सवार।

राहगीरों की मदद से सड़क में धंसी बाइक को निकाला गया बाहर।

बाइक मालिक शिवम धीमान हाल निवासी गुघाल, सिडकुल में है कर्मचारी।

बताया जा रहा 08 महीने पहले ही सिंचाई विभाग ने बनाई थी सड़क।