हरिद्वार।
धर्मनगरी हरिद्वार की उपनगर ज्वालापुर में हुआ हादसा।
ज्वालापुर में सड़क धंसने से बाइक सड़क में समाई।
ज्वालापुर जटवाड़ा पुल से लालपुल को जाने वाली नहर पटरी की सड़क धंसी।
बाल-बाल बचा बाइक सवार।
राहगीरों की मदद से सड़क में धंसी बाइक को निकाला गया बाहर।
बाइक मालिक शिवम धीमान हाल निवासी गुघाल, सिडकुल में है कर्मचारी।
बताया जा रहा 08 महीने पहले ही सिंचाई विभाग ने बनाई थी सड़क।
More Stories
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष