September 8, 2024

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार तीर्थनगरी हरिद्वार में हर्षोल्लास के साथ मनाया

हरिद्वार।

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार सोमवार को तीर्थनगरी हरिद्वार पंचपुरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जन्माष्टमी के मौके पर हरिद्वार पंचपुरी के सभी मंदिरों को सुंदर फूलों एवं बिजली की रंगीन झालरों के साथ रोशनी करते हुए आकर्षक रूप से सजाया गया। वही नगर के कई मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ भक्ति संगीत की भजन संध्या के भी आयोजन किए गए। वही रात्रि में घर-घर में भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य स्वरूप लड्डू गोपाल जी का दुग्ध अभिषेक करते हुए उनकी विशेष मंत्रोच्चार के साथ उनकी आरती पूजा अर्चना की गई। सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार नगर में श्रद्धा भक्ति के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण के निमित्त व्रत एव उपवास रखकर भगवान कृष्ण की आराधना की।  वही नन्हे-मुन्ने छोटे बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप कान्हा का रूप धरकर श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का गीत संगीत की धुन पर नृत्य करते हुए माखन लीला का सजीव चित्रण किया। इसी कड़ी में ज्वालापुर चौक बाजार स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर विशेष पूजा अर्चना की गई। देर रात जन्मोत्सव पर भगवान श्री कृष्ण का दूध पंचामृत से विशेष अभिषेक करते हुए उनकी भव्य आरती की गई तथा जन्मोत्सव के बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर रघुनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुधीर शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिय, कार्यवाहक महामंत्री अंकुर पालीवाल, कोषाध्यक्ष अनूप गर्ग, विशाल भारद्वाज, पंडित मनोज पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

वहीं दूसरी ओर पांडेवाला स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में भी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव तीर्थ पुरोहित पंडा समाज के युवाओं के द्वारा आपसी समन्वय के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ भव्य रुप से मनाया गया। इस मौके पर युवा पुरोहितों की ओर से एक भजन संध्या का भी विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने उपस्थित होकर देर रात्रि तक भक्ति संगीत का आनंद लिया। वही मन्दिर मे उपस्थित नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बालस्वरूप श्री राधा कृष्ण का रूप धरकर भक्ति संगीत की धुनों पर नृत्य करते हुए श्री कृष्ण लीला की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं रात्रि 12:00 बजे मे जन्मोत्सव होने पर भगवान लड्डू गोपाल जी को गंगाजल, दूध, दही, शहद, घी, शक्कर, पंचामृत से अभिषेक स्नान कराते हुए उन्हे फल फूल अर्पण करते हुए उनकी भव्य आरती की गई तथा तत्पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में वासु, यशू, देवांश, कृष्णा, पारुल, कन्हैया, चिराग, शिवम अधिकारी, शिवांश आदि युवा तीर्थ पुरोहितों का विशेष सहयोग रहा।