हरिद्वार।
मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्री सौरभ गहरवार ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय ग्रामीण/शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ( PMEGP ), मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना ( MSY ), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा लोन योजना, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार स्थापना सहित विभिन्न विभागीय स्वरोजगार योजनाओं के ऋण वितरण के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदकों, सम्बन्धित विभागों तथा बैंकों का संयुक्त रूप से स्वरोजगार कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें लाभार्थी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने आगे बताया कि दिनांक 02 सितम्बर 2021 को नगर निगम हरिद्वार, नगर निगम रूड़की, नगर पालिका लक्सर/विकासखण्ड लक्सर (स्थल विकास खण्ड लक्सर)में, 03 सितम्बर 2021 को नगर पालिका मंगलौर, नगर पंचायत लण्ढौरा, विकासखण्ड खानपुर में, 06 सितम्बर 2021 को नगर पालिका शिवालिक नगर, विकासखण्ड बहादराबाद में, कैम्प आयोजित किये गये जिनमें विभिन्न योजनाओं में आवेदन कर स्थानीय लाभार्थियों द्वारा लाभ उठाया गया है।
श्री गहरवार ने आगे बताया कि दिनांक 08 सितम्बर 2021 को नगर पंचायत, भगवानपुर/विकासखण्ड भगवानपुर (स्थल विकास खण्ड भगवानपुर) तथा नगर पंचायत पिरान कलियर में, 10 सितम्बर 2021 को विकासखण्ड नारसन तथा विकासखण्ड रूड़की में एवं 14 सितम्बर 2021 को नगर पंचायत झबरेडा में ये कैम्प आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थिंयों से आवेदन करने की अपील की।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर