October 10, 2025

कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के लिए जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की लोगों से अपील

 

हरिद्वार।

श्री विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी एवं श्री एस0के0 झा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान पूरे हरिद्वार जनपद में तेजी से चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में अट्ठारह वर्ष से ऊपर के 83 प्रतिशत लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगा ली है। उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगाई है, वे तुरन्त आगे आकर वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करके खुद को, परिवार को तथा समाज को सुरक्षित रखने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि दवाई भी तथा कड़ाई भी, यह वक्त की मांग है। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 की संभावित दूसरी लहर को देखते हुये कोविड-19 की वैक्सीन लगाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के टीके हर जगह उपलब्ध हैं। इसके लिये जनपद के हर क्षेत्र में वैक्सीनेशन केन्द्र बनाये गये हैं तथा वैक्सीन की कहीं कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने में सहयोग करना जनहित का कार्य है।