देहरादून।
मंगलवार को आप वरिष्ठ नेता कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल हाथ में लंच बाक्स लेकर सचिवालय में नौकरी ज्घ्वाइन करने पहुंचे। कर्नल अजय कोठियाल ने नौकरी के नाम पर डोनेशन का धंधा खोलने का आरोप लगाया। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने बताया कि उन्हें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में चंपावत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली है। जिसके लिए उनसे 25 हजार रुपये की डोनेशन ली गई है। सरकार की नाक के नीचे इस तरह के कृत्य हो रहे हैं। इस संबंध में वार्ता के लिए कर्नल सचिवालय में सचिव स्तर के अधिकारियों से बातचीत करने गए हैं।कर्नल कोठियाल ने बताया कि उनको यह नौकरी ए स्क्वायर एजेंसी को 25 हजार रुपये की घूस देकर मिली है। एजेंसी से उन्हें घ्8500 मासिक वेतन पर अपॉइंटमेंट लेटर जारी किया है। उन्होंने कहा कि अब जब चौकीदार की नौकरी मिल गई है तो वो युवाओं के हक के लिए चौकीदार बनेंगे। कर्नल कोठियाल ने कहा है कि बेरोजगारों के साथ नौकरी के नाम पर कमीशनखोरी का अवैध पैसा वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को न्याय मिलने तक उनकी यह लड़ाई प्रदेश में जारी रहेगी। गौर हो कि कर्नल कोठियाल आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में सीएम पद के उम्मीदवार हैं. आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने उत्तराखंड के दूसरे दौरे के दौरान कर्नल कोठियाल के नाम की घोषणा की थी।
More Stories
चिकित्सालय में मिली 02 वर्ष से एक्सपायरी डेट की दवाई
मां ने लगायी बेटी की मौत की निष्पक्ष जांच की गुहार
मुख्यमंत्री ने भीषण बस दुर्घटना पर जताया दुख, मृतको के लिय 4-4 लाख रूपये की घोषणा की