January 12, 2025

यूपी नोएडा के थाने में तैनात पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप

हरिद्वार जिला के रुड़की की एक युवती ने उत्तर प्रदेश में नोएडा के थाने में तैनात पुलिसकर्मी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा ने बताया रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती का परिचय पिछले साल फेसबुक के माध्यम से हिमांशु पाल निवासी सिका, सिल्वर जिला शामली उत्तर प्रदेश से हुआ था। इसके कुछ दिनों बाद युवती की बहन की शादी में युवक शामिल हुआ था। इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे को पहचाना और आपस में मोबाइल नंबर का आदान प्रदान किया। हिमांशु ने युवती को बताया था कि वह पुलिस में कांस्टेबल है और नोएडा में एक थाने में तैनात हैं।

इसके बाद दोनो के बीच घंटों फोन पर बातें होती रही और दोनों में एक रिश्ता बन गया था। युवती का आरोप है की हिमांशु पाल फरवरी 2021 को उसे हरिद्वार मनसा देवी घुमाने ले गया था। जिसके बाद बहाना बनाकर हिमांशु उसे एक धर्मशाला ले गया। जहां पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया ,दुष्कर्म का विरोध करने पर कॉन्स्टेबल आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया। आरोप यह भी है कि मार्च से अगस्त तक आरोपी ने विभिन्न होटलों में उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है। जब युवती ने हिमांशु पर शादी का दबाव डाला तो आरोपित ने उसकी पिटाई कर दी और उसे सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद हिमांशु पाल ने युवती के भाई को फोन किया और युवती के चरित्र पर सवाल उठाए।

इस बात पर महिला ने युवक को फोन कर घटना का विरोध किया।जिसके बाद युवती ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने हिमांशु पाल पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है हिमांशु उत्तर प्रदेश नोएडा के किस थाने में तैनात है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।