November 23, 2024

जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित 

हरिद्वार।

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी श्री एस0के0 झा ने अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के नवीनीकरण एवं पंजीकरण का प्रकरण पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति के सम्मुख रखा। जिस पर जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के नवीनीकरण एवं पंजीकरण के लिये निर्धारित मानकों के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया।

समिति की बैठक में विभिन्न अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के नवीनीकरण के सम्बन्ध में विचार-विमश हुआ। जिलाधिकारी ने मातृछाया हाॅस्पिटल, शाकुम्भरी एन्कलेव, दिल्ली रोड रूड़की, प्रेम हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर, अनाज मण्डी, ज्वालापुर, धनवन्तरी सी0टी0 स्कैन सेण्टर, रानीपुर मोड, हरिद्वार के अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के नवीनीकरण का अनुमोदन प्रदान किया।

इसके अलावा समिति की बैठक में विभिन्न अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के पंजीकरण के सम्बन्ध में भी गहन चर्चा हुई, जिसमें चर्चा के बाद कोर हाॅस्पिटल, रूडकी-हरिद्वार रोड, वर्धमानपुरम, रूड़की, लाइफ अल्ट्रासाउण्ड एण्ड डाईग्नोस्टिक सेण्टर मंगलौर, हरिद्वार एवं एसआर मेडिसिटी, मानसी एन्कलेव, लक्सर रोड, जगजीतपुर, हरिद्वार के पंजीकरण का भी अनुमोदन प्रदान किया।

इस अवसर पर एसीएमओ डाॅ0 अजय कुमार, डाॅ0 शशिकांत, गायनोलाॅजिस्ट डाॅ0 यशपाल तोमर, अभिप्रेरणा फाउंडेशन के डाॅ0 दिपेश चन्द्र प्रसाद, लीगल एडवाइजर पीसीपीएनडीटी श्री आदिल फरमूद अली, सेतु फाउंडेशन से सुश्री सरिता, श्रीमती कनिका शर्मा आदि उपस्थित थे।

…………………..

You may have missed