November 23, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता  में पल्स पोलियो टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित

हरिद्वार।

जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में पल्स पोलियो टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में ए0सी0एम0ओ0 डाॅ0 अजय कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि आगामी 26 सितम्बर, रविवार को पल्स पोलियो की पांच वर्ष तक के बच्चों को अभियान चलाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। इसके बाद दिनांक 27 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2021 तक घर-घर जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि बच्चों को आगामी रविवार को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिये 1844 पोलियो बूथ बनाये गये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिये पूरी तैयारी कर ली गयी है।

जिलाधिकारी ने बैठक में पल्स पोलियो अभियान से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय व सहयोग से ऐसी रणनीति बनायें कि कोई भी पांच वर्ष तक का बच्चा पोलियो की ड्राप लेने से छूटने न पाये। इसके साथ ही उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में, स्थापित किये गये पोलियो बूथ में अपने बच्चों को लेकर जायें तथा अपने पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाने में, अपने बच्चे व समाज के हित में सहयोग प्रदान करें।

बैठक में मेयर श्रीमती अनिता शर्मा, मुख्य नगर आयुक्त हरिद्वार श्री दयानन्द सरस्वती, एस0डी0एम0 श्री पूरन सिंह राणा, मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भंडारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एस0के0 झा, जिला पंचायतराज अधिकारी श्री रमेश चन्द्र त्रिपाठी, एसएमओएच नगर निगम रूड़की डाॅ0 विक्रांत सिरोही, एसीएमओ डाॅ0 अजय कुमार, एसीएमओ डाॅ0 एच0डी0 शाक्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देव सिंह, नायब तहसीलदार रूड़की श्री सुरेश पाल सैनी, डीएएम एनएचएच सुश्री सुरभि रावत, डीपीएम एनएचएम सुश्री मोनिका राणा, डाॅ0 विवेक तिवारी, डाॅ0 अनिल कुमार वर्मा, डाॅ0 दिली रमन, पुलिस के अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed