November 22, 2024

 उत्तराखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा कर लौटे गृह मंत्री अमित शाह

-आपदा का हवाई सर्वे कर लौटे गृहमंत्री

देहरादून। उत्तराखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा कर लौटे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्होंने तबाही के हालात देखे हैं। भारत सरकार की ओर से चेतावनी मिलने के बाद राज्य में नुकसान कम हुआ, जनहानि कम हुई, क्योंकि पहले ही बचाव को लेकर काम कर लिया गया था। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 16 तारीख को भारत सरकार की तरफ से राज्य को चेतावनी जारी की गई थी, जिसके बाद सीएम धामी ने सूझबूझ के साथ हालातों को देखा। इसके साथ ही सभी एजेंसियों ने समय से काम पूरा किया। एनडीआरएफ, आर्मी, एसडीआरएफ सभी बारिश आने से पहले अलर्ट मोड पर रहे। एनडीआरएफ की 17 टीमें, एसडीआरएफ की 7 टीमें, पीएसी की 15 कंपनियां और 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहे।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य में आपदा के कारण अबतक 64 की मौत हुई है और 11 से अधिक लोग अभी लापता हैं। दो ट्रेकिंग टीम के लोग भी लापता हैं। पहले अलर्ट हो जाने से चारधाम यात्रियों को नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी यात्रियों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर रोका गया और राहत की बात है कि किसी यात्री की मौत नहीं हुई। 3500 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। 14 जगह लोगों को प्रभावित होने से रोका गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में 3 सड़कों के अलावा सभी सड़कें चालू हो गई हैं, बिजली की उपलब्धिता 60: कर दी गई है। राज्य में 3 या 4 जगह ऐसी हैं जहां पहाड़ों को काटकर सड़क बनानी पड़ेगी।