November 22, 2024

इस बार धनतेरस पर लोगों की भीड उमडी बाजारों में

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में लगभग 2 साल से कोरोना महामारी की वजह से ठप पड़े बाजारो में इस बार धनतेरस  पर लोगों की भीड उमडी हैं और लोगों ने जमकर खरीदारी की है, ग्राहकों ने बाइक, बर्तन इलेक्ट्रॉनिक सामान और सोने चांदी के जेवर और सिक्कों की जमकर खरीदारी की है । बाजारों में पूरी तरह से रौनक दिखाई पड़ी है सभी बाजार ग्राहकों से देर रात तक खरीदारी करते रहे। हर दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिखाई दी।

दीपावली पर्व के मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की है धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है झाड़ू भी ₹80 से ₹110 तक की बिकी हैं। ज्वालापुर के सर्राफा बाजार में लोगों ने जमकर सोने चांदी के जेवर और सिक्के खरीदे हैं। इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी खूब चमका है लोगों ने फ्रिज एलइडी, वाशिंग मशीन, स्मार्ट फोन, टीवी कंप्यूटर और लैपटॉप की जमकर खरीदारी की है ऑटोमोबाइल बाजार में भी जमकर खरीदारी की गई है बाइक स्कूटी और कार जमकर बिकी हैं इसके अलावा ग्राहकों ने गिफ्ट पैक और मिठाइयों की भी जमकर खरीदारी की है।


वही सिडकुल में पेंटागन मॉल में भी ग्राहकों द्वारा जमकर खरीदारी की गयी है। अधिकतर समानों पर एक के साथ एक फ्री ऑफर भी चल रहा है। जिससे वहां पर भी काफी भीड दिखाई दी।