हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय ने आज महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत राजकीय विशेष गृह, सम्प्रेक्षण गृह व बाल गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त व्यवस्थाएं उत्तम पाई गयी। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक राजकीय विशेष गृह ने जिलाधिकारी को किशोरों के सम्बन्ध में बताया एवं उनको दी जाने वाली सुविधाओं तथा प्रशिक्षण आदि के बारे में भी जानकारी दी। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने किशोरों के प्रति सर्दी में विशेष ध्यान देने, स्वच्छता पखवाड़ा मनाने एवं पुस्तकालय में बालकों के लिए अधिक से अधिक संख्या में शिक्षाप्रद पुस्तकें मंगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं मुख्य वैयक्तिक अधिकारी श्री सुदेश कुमार उपस्थित थे।
More Stories
रामझूला पुल अनुरक्षण कार्य हेतु 11 करोड़ रुपये की स्वीकृति पर कैबिनेट मंत्री का मुख्यमंत्री के प्रति आभार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का नशे के विरुद्ध कमर तोड़ अभियान जारी
मुख्य सचिव ने राजस्व अभिवृद्धि के सम्बन्ध में महत्त्वपूर्ण विभागों के साथ बैठक ली