हरिद्वार।राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वर नाथ जी महाराज द्वारा उत्तर प्रदेश के मथुरा से प्रारंभ कर विभिन्न जिलों में 18000 किलोमीटर तक निकाली गई हिंदू चेतना यात्रा का समापन आज हरकी पैड़ी पर कर मां गंगा का पूजन कर किया गया !
पैदल यात्रा का स्वागत भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक सावक मंच के जिला अध्यक्ष कीर्तिकांत शर्मा गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ डॉक्टर सिद्धार्थ चक्रपाणि ने किया!
स्वामी हितेश्वर नाथ जी ने कहा कि चेतना यात्रा निकालने का मुख्य उद्देश्य हिंदुओं को जागृत करना है! उन्होंने कहा कि आज देश में जो विषम परिस्थितियां उत्पन्न हो रही हैं उनसे निबटने के लिए हिंदू समाज को संगठित होना अति आवश्यक है! उन्होंने कहा कि जल्द ही हिंदुओं को जागृत करने के लिए संपूर्ण भारत में हिंदू चेतना यात्रा प्रारंभ की जाएगी!
भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि अपनी धर्म एवं संस्कृति को बचाने के लिए हिंदू समाज को एकजुट होना आवश्यक है! उन्होंने कहा कि हिंदुओं को संगठित होकर अपनी शक्ति का एहसास कराना अत्यंत आवश्यक हो गया है!
गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हिंदू चेतना यात्रा का समापन आज मां गंगा के तट पर किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मां गंगा हिंदू चेतना यात्रा के उद्देश्य को निश्चित सफल करेगी! स्वागत पूजन में हिंदू वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल यादव, पुष्पेंद्र पाराशर, जितेंद्र यादव, मनीष रस्तोगी, पीयूष कौशिक, रुद्रांश शर्मा, प्रताप कन्याल, सचिन सिंह, शकुंतला अग्रवाल, मनीषा वर्मा, रितिका वशिष्ठ, अनूप जोशी, राजा चौहान, विनोद कुमार, अवध किशोर कनौजिया, रितेश गोस्वामी आदि उपस्थित थे!
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर