November 22, 2024

धार्मिक एवं सामाजिक संस्था आत्म चिंतन परिवार की ओर से श्री रघुनाथ मंदिर परिसर से खिचड़ी खट्टा प्रसाद भोज का आयोजन

हरिद्वार। धार्मिक एवं सामाजिक संस्था आत्म चिंतन परिवार की ओर से पांडेवाला स्थित श्री रघुनाथ मंदिर परिसर में कार्तिक माह के चलते आंवला नवमी के संदर्भ में बुधवार को खिचड़ी खट्टा प्रसाद भोज का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, पूर्व महामंत्री रामकुमार मिश्रा, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्रीकांत वशिष्ठ, समाजसेवी श्री मोहन अधिकारी, वरिष्ठ भाजपा नेता आशु दत्त चक्रपाणि, सौरभ सिखोला, उज्जवल पंडित, भाजपा पार्षद योगेंद्र अग्रवाल, आनंद सिंह नेगी आदि सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित होकर खट्टा भोज का प्रसाद ग्रहण किया।

वहीं इससे पूर्वआत्म चिंतन परिवार की ओर से श्री रघुनाथ मंदिर में भगवान राम दरबार एवं आवले वृक्ष की विधिवत मंत्रोच्चार पूजा अर्चना की गई। जिसमें महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज एवं गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा के साथ संस्था के अध्यक्ष पंडित उमाशंकर वशिष्ठ, महामंत्री अंकुर पालीवाल, कोषाध्यक्ष अभिनंदन गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ एवं महामंत्री अंकुर पालीवाल ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य अपनी सनातन संस्कृति एवं परंपराओं का प्रमुख रूप से निर्वहन करना है। खट्टा खिचड़ी भोज हमारी सनातन परंपरा का एक वैज्ञानिक एवं स्वास्थ्य संबंधी आयोजन भी है, जिसे दीपावली के बाद कार्तिक के महीने में प्रथम शनिवार से यह पर्व आरंभ किया जाता है तथा इस तरह के आयोजनों से समाज के लोगों में पारिवारिक एवं सामाजिक सद्भावना बढ़ती है। कार्यक्रम में धड़ा पंचायत के महामंत्री सचिन कौशिक, मृदुल किशोर शर्मा, सुधीर मिश्रा, शिवम श्रोत्रिय, अभिनव मिश्रा, मोहित शर्मा, आकाश धीमान, अभिषेक वशिष्ठ, आशु वर्मा, गौरव, गोविंद त्रिपाठी, पूनम वशिष्ठ, रचना पालीवाल, श्वेता पालीवाल, उपासना शर्मा, कविता एवं प्रज्ञा वशिष्ठ, वंदना सारस्वत, शिल्पी वर्मा, आरती धीमान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

You may have missed