हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन के सभागार में कोविड-19 जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगन्द्र सिंह रावत ने भी प्रतिभाग किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कोविड-19 के नये वेरियन्ट का जिक्र करते हुये बताया कि इस वेरियन्ट से संक्रमित रोगी बोत्सवाना, साउथ अफ्रीका तथा हांगकांग में रिपोर्ट हुये हैं। उन्होंने कहा कि नये वेरियन्ट में अधिक म्यूटेशन पाये गये हैं, जो कि एक गंभीर जन स्वास्थ्य समस्या का रूप ले सकता है।
श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसे देखते हुये बचाव की तैयारियों के दृष्टिगत विशेष सावधानी बरतें एवं बचाव नियंत्रण व रोकथाम तथा उपचार की समस्त तैयारियों को पूर्ण रखने एवं समस्त तैयारियों की नियमित समीक्षाकरें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि अन्तर्राष्ट्रीय यात्रियों की सघन रूप से माॅनिटरिंग व कोविड-19 टेस्टिंग(आर0टी0पी0सी0आर0) की जाये तथा आठ दिन के बाद पुनः उनका आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि टेस्टिंग की रफ्तार को तेज किया जाये। खासतौर पर बाॅर्डर पर विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि सभी कण्ट्रोल रूम एक्टिव होने चाहिये। उन्होंने कहा कि एक्टिव कोरनटाइन स्पेस भी आपके पास होना चाहिये।
श्री विनय शंकर पाण्डेय ने निर्देश दिये कि सभी कोविड-19 पाॅजिटिव सैम्पल टेस्टिंग के लिये अनिवार्य रूप से राजकीय दून मेडिकल काॅलेज, लैब, देहरादून भेजे जायें।
सैम्पलिंग पर जोर देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सभी फ्रण्ट लाइनर, पुलिस, पी0आर0डी0, होमगार्ड, तहसील का सारा स्टाफ, स्कूलों के हाॅस्टल, आई0आई0टी0 रूड़की, भीड-भाड़ वाले इलाकों, कलक्ट्रेट, नगर निगम, टाउन एरिया आदि में टेस्टिंग अधिक से अधिक मात्रा में किये जायें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि मेडिकल अवस्थापना सुविधाओं को देख लें, जहां पर कमी है, उसे तुरन्त दूर करें तथा एस0डी0एम0 इसका निरीक्षण करेंगे।
श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कोविड-19 के नये वेरियन्ट की समुचित रोकथाम के लिये निरोधात्मक कार्यवाही को धरातल पर पुरजोर तरीके से उतराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी छह, सात एवं आठ दिसम्बर को वैक्सीनेशन का मेगा अभियान चलाया जाये। इसके लिये उन्होंने पूरे जनपद में अधिकारियों को 60 हजार प्रतिदिन वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया।
जिलाधिकारी ने हरिद्वार ने जनपद के 18 वर्ष से ऊपर के लोगों से नये वेरियन्ट को देखते हुये अपील की है कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगाई है वे अपने, परिवार तथा समाज व देश के हित में वैक्सीन लगायें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने बैठक में कोविड अनुकूल व्यवहार करने तथा इसका अधिक से अधिक प्रचार करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, डाॅ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, रूड़की श्री अंशुल सिंह, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एसडीएम श्री वैभव गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 खगेन्द्र, ए0सी0एम0ओ0 डाॅ0 एच0डी0 शाक्य, डाॅ0 पंकज जैन, डाॅ0 कोमल, सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 55वें संस्करण में उत्तराखंड नई फिल्म नीति 2024 की खूब हुई सराहना