- अब तक के सबसे बड़े जनरेटर रोटर फोर्जिंग का निर्माण
हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार की सीएफएफपी इकाई ने अब तक के सबसे बडे जनरेटर रोटर फोर्जिंग का निर्माण एवं आपूर्ति कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक पीसी झा ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इस रोटर फोर्जिंग का निर्माण एवं आपूर्ति गुजरात इंडस्ट्रियल पावर कारपोरेशन लिमिटेडसे प्राप्त प्रतिष्ठित आर्डर के संदर्भ में बीएचईएल हैदराबाद को की गई है।
जनरेटर रोटर फोर्जिंग के सफलतापूर्वक निर्माण पर कर्मचारियों को बधाई देते हुए कार्यपालक निदेशक पीसी झा ने कहा कि सभी के सम्मिलित प्रयासों और कठिन परिश्रम से ही हम इस उपलब्धि को प्राप्त कर सके हैं। उन्होंने कहा इतने बड़े रोटर फोर्जिंग के निर्माण हेतु उच्च तकनीकी दक्षता तथा कौशल जरूरी होता है और इसका सफलतापूर्वक निर्माण कर बीएचईएल ने इसे साबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि सीएफएफपी की फोर्ज शॉप में निर्मित यह रोटर फोर्जिंग भारत में प्रथम बार निर्मित हुआ है जो कि मेक इन इंडिया मिशन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
महाप्रबंधक प्रभारी (सीएफएफपी) विवेक कुमार रायजादा ने कहा कि यह बीएचईएल के लिये बडे़ गर्व की बात है कि सीमित संसाधनो के बावजूद इतने बड़े रोटरफोर्जिंगके निर्माण, फोर्ज शॉप की कार्य दक्षता का उदाहरण है जिससे सफलताओं का नया द्वार खुला है, भविष्य में आने वाले आर्डरों का निर्माण उच्च गुणवता के साथ होगा।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) नीरज दवे, सीएफएफपी इकाई के महाप्रबंधक सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन एसोसिएशनों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर