November 24, 2024

योगी सरकार का फैसला: 16 जनवरी तक लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ सहित सभी जिलों में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी बंद रहेंगे

उत्तर प्रदेश में कोरोना के होते विस्तार को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने 16 जनवरी तक लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ सहित सभी जिलों में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी बंद करने के आदेश दिए हैं।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा सचिव शमीम अहमद खान ने आदेश जारी करते हुए कहा है की कोविड से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले सभी राज्य, निजी विश्वविद्यालय, उनसे सम्बद्ध महाविद्यालय व अन्य उच्च शिक्षा संस्थान 10 से 16 जनवरी तक बंद रहेंगे।

बता दें की इस दौरान छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन के द्वारा कराई जाएगी। साथ ही साथ परीक्षाएं पूर्ववत जारी रहेंगी, इसमें किसी तरह के कोई बदलाव नहीं किये गए हैं। हालांकि सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करना होगा।

योगी सरकार ने राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को पहले ही मकर संक्रांति तक के लिए बंद कर दिया था। लेकिन अब राज्य के सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को भी बंद करने के आदेश दे दिए हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

You may have missed