हरिद्वार। एसएसपी द्वारा कोरोना के प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए मकर संक्रांति गंगा स्नान को पहले ही प्रतिबंहधित कर दिया गया है। साथ ही अब गढ़वाल कमीश्नर ने स्नान पर्व से पूर्व हरिद्वार की सीमाओं को सील करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि देश के साथ उत्तराखण्ड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिनमें देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार तीन जिले सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित हैं। जिस कारण से प्रशासन द्वारा मकर संक्रांति गंगा स्नान को पूर्व में ही प्रतिबंधित कर दिया गया था। अब गढ़वाल कमीश्नर सुश्ील कुमार ने आज हरिद्वार का दौरा किया और जनपद हरिद्वार की सीमाओं को सील करने के निर्देश दिए जिससे स्नान के लिए आने वालों को रोका जा सके और साथ कोरोना के प्रभाव को रोका जा सके।
More Stories
धराली आपदा से फंसे 36 लोगों को रविवार को वायु सेना के विमान से पहुंचाया गया देहरादून जौलीग्रांट
कमिश्नर गढ़वाल ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर की राहत बचाव कार्यों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन तैयार करने हेतु 7 दिन की टाइमलाइन दी