हरिद्वार। एसएसपी द्वारा कोरोना के प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए मकर संक्रांति गंगा स्नान को पहले ही प्रतिबंहधित कर दिया गया है। साथ ही अब गढ़वाल कमीश्नर ने स्नान पर्व से पूर्व हरिद्वार की सीमाओं को सील करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि देश के साथ उत्तराखण्ड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिनमें देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार तीन जिले सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित हैं। जिस कारण से प्रशासन द्वारा मकर संक्रांति गंगा स्नान को पूर्व में ही प्रतिबंधित कर दिया गया था। अब गढ़वाल कमीश्नर सुश्ील कुमार ने आज हरिद्वार का दौरा किया और जनपद हरिद्वार की सीमाओं को सील करने के निर्देश दिए जिससे स्नान के लिए आने वालों को रोका जा सके और साथ कोरोना के प्रभाव को रोका जा सके।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर