हरिद्वार। एसएसपी द्वारा कोरोना के प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए मकर संक्रांति गंगा स्नान को पहले ही प्रतिबंहधित कर दिया गया है। साथ ही अब गढ़वाल कमीश्नर ने स्नान पर्व से पूर्व हरिद्वार की सीमाओं को सील करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि देश के साथ उत्तराखण्ड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिनमें देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार तीन जिले सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित हैं। जिस कारण से प्रशासन द्वारा मकर संक्रांति गंगा स्नान को पूर्व में ही प्रतिबंधित कर दिया गया था। अब गढ़वाल कमीश्नर सुश्ील कुमार ने आज हरिद्वार का दौरा किया और जनपद हरिद्वार की सीमाओं को सील करने के निर्देश दिए जिससे स्नान के लिए आने वालों को रोका जा सके और साथ कोरोना के प्रभाव को रोका जा सके।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल