हरिद्वार। मकर सक्रांति से एक दिन पूर्व लोहड़ी पर्व का त्यौहार गुरुवार को पंचपुरी हरिद्वार में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंजाबी समाज के लोगों ने खासतौर पर नवविवाहित जोड़ों ने परंपरागत रूप से लोहड़ी मैया की पूजा आराधना करते हुए सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य एवं सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर नवविवाहित जोड़ों और उनके पारिवारिक सदस्यों ने सामूहिक रुप से उपस्थित होकर लोहड़ी मनाते हुए देर रात तक अग्नि के चारों ओर परिक्रमा करते हुए “सुंदरी मुंद्री होय” के गीतो पर देर रात तक जमकर नृत्य किया। वही इससे पूर्व लोहड़ी मनाते हुए अग्नि देव को रेवड़ी, मूंगफली, मक्की आदि का भोग लगाया गया।
इस अवसर पर जगह-जगह पर एक दूसरे परिवार की ओर से लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर