हरिद्वार। मकर सक्रांति से एक दिन पूर्व लोहड़ी पर्व का त्यौहार गुरुवार को पंचपुरी हरिद्वार में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंजाबी समाज के लोगों ने खासतौर पर नवविवाहित जोड़ों ने परंपरागत रूप से लोहड़ी मैया की पूजा आराधना करते हुए सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य एवं सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर नवविवाहित जोड़ों और उनके पारिवारिक सदस्यों ने सामूहिक रुप से उपस्थित होकर लोहड़ी मनाते हुए देर रात तक अग्नि के चारों ओर परिक्रमा करते हुए “सुंदरी मुंद्री होय” के गीतो पर देर रात तक जमकर नृत्य किया। वही इससे पूर्व लोहड़ी मनाते हुए अग्नि देव को रेवड़ी, मूंगफली, मक्की आदि का भोग लगाया गया।
इस अवसर पर जगह-जगह पर एक दूसरे परिवार की ओर से लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
More Stories
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी चिदानन्द सरस्वतीजी का संदेश “जागो, बदलो, गढ़ो
उत्तराखण्ड के 6 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल (आर.यू.पी.पी.) डीलिस्टेड,11 अन्य दलों को नोटिस*
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत निवासरत सिनियर सिटिजन, पुलिस पेंन्शनर, अन्य विभाग के पेंन्शनर के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्या सुनकर निस्तारण का दिया भरोसा