हरिद्वार। हरिद्वार जिला न्यायालय के कई जज समेत करीब 75 न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे आनलाइन कामकाज पर भी संकट मंडरा गया है। कुछ न्यायिक अधिकारियों को कोरोना के लक्षण महसूस होने पर स्वास्थ्य विभाग ने करीब 155 न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों के सैंपल लिए थे। इनमें कि 75 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जिनमें कई जज भी शामिल हैं।
इतनी बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना पाजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है।
कोरोना के मामले बढ़ने पर न्यायालय में ज्यादातर कामकाज आनलाइन किया जा रहा था, लेकिन जज से लेकर पेशकार और लिपिक स्टाफ कोरोना पाए जाने से कई न्यायालयों में आनलाइन कामकाज पर संकट मंडरा गया है। सीएमओ कुमार खगेंद्र सिंह ने की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। जरूरत पड़ी तो कंटेनमेंट जोन भी बनाया जा सकता है।
More Stories
आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सीसीआर हरिद्वार मे ली गयी मीटिंग
आगामी बैसाखी स्नान व चारधाम यात्रा सकुशल संपन्न कराने हेतु हरिद्वार पुलिस की कसरत जारी
चारधाम यात्रा की तैयारियों के बीच हरिद्वार पुलिस की कसरत