हरिद्वार। मंगलवार को 26 भेल रानीपुर कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान ने शिवालिक नगर, टिहरी विस्थापित रानीपुर, सुभाष नगर, निर्मल बस्ती, विष्णुलोक कॉलोनी में जनसंपर्क साधा। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह ने कहा कि शिवालिक नगर में सिर्फ सड़कों के ऊपर लेयर चढ़ाकर, पार्को में अनियोजित कार्यों को ही जनता को विकास बताकर छलने का काम किया है। जबकि अन्य क्षेत्रों में गलियों में सड़के, नाली, जलभराव, पेयजल सीवर, स्वास्थ्य सेवा आदि की समस्याओं से जनता जूझ रही है।
मौजूदा सरकार और विधायक की कार्यशैली की जमकर आलोचना करते हुए राजबीर सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार और वर्तमान विधायक ने सम्पूर्ण क्षेत्र को विकासधारा से दूर रखने का प्रयास किया।
14 फरवरी को क्षेत्र के जागरूक मतदाता हाथ के निशान का बटन दबाकर एक मजदूर साथी का हाथ मजबूत करके विकास की नई इबारत मिलकर लिखेंगे और 10 मार्च के बाद संपूर्ण प्रदेश में कांग्रेस घोषणा पत्र के साथ मिलकर विधानसभा और प्रदेश को सवारने का कार्य किया जाएगा।
More Stories
पावन पर्व हरतालिका तीज की परमार्थ निकेतन से शुभकामनायें
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री घोषणा से संबंधित अनेक योजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृतियां जारी करने का अनुमोदन प्रदान किया
जनता दर्शन की भरी भीड़ में डीएम को आभार जताने पंहुचे अल्मोड़ा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारी संग बुजुर्ग नवीनचन्द जोशी