हरिद्वार। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत 9 मामले अवैध शराब तथा एक मामला अवैध शस्त्र के मामला कोतवाली नगर व थाना बहादराबाद, रूड़की, खानपुर, सिडकुल, कलियर, मंगलौर, झबरेडा और भगवानपुर सहित कुल 10 मामलों में एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी । पुलिस टीम द्वारा 361.44 ली0 अंग्रेजी शराब तथा 20.0 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी, जिसकी कुल कीमत रू0 1,48,576.00 आंकी गयी। आबकारी विभाग द्वारा 285.26 ली0 अवैध शराब जब्त की गयी, जिसकी कुल कीमत रू0 75.016.00 आंकी गयी । विधानसभा क्षेत्र 32-खानपुर में बहुजन समाजवादी पार्टी के श्री रविन्द्र पनियाला को शाह टाइम्स में प्रकाशित सूचना के सम्बन्ध में 48 घण्टे के भीतर प्रत्युत्तर देने हेतु नोटिस जारी किया गया । एफ0एस0टी0 टीम द्वारा विधानसभा क्षेत्र 30-पिरान कलियर में अब्दुल वहीद निवासी रामपुुर रूड़की आजाद समाज पार्टी को बिना अनुमति के बैठक करने पर आदर्श आचार संहित उल्लंघन के मामले में अपराध संख्या 107/22 आई0पी0सी0 की धारा 188, 269 तथा डी0एम0 एक्ट की धारा 51(बी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । एफ0एस0टी0 टीम द्वारा विधानसभा क्षेत्र 33-मंगलौर के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एवं 150 से 200 अज्ञान लोगों के विरूद्ध बिना अनुमति के रैली आयोजित करने पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अपराध संख्या 203/22 आई0पी0सी0 की धारा 171(सी) तथा डी0एम0 एक्ट की धारा 51(बी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । बी0एच0ई0एल0 कन्वेन्शनल हाॅल में विधानसभा क्षेत्र 25-हरिद्वार में 218, विधानसभा क्षेत्र 26-भेल में 245, विधानसभा क्षेत्र 27-ज्वालापुर में 178, विधानसभा क्षेत्र 28-भगवानपुर में 184, विधानसभा क्षेत्र 29-झबरेडा में 186 तथा विधानसभा क्षेत्र 35-हरिद्वार (ग्रामीण) में 196 इस प्रकार कुल 1207 मतदान दलों को पोलिंग बूथ में प्रयोग होने वाली सामान्य सामग्री यथा-प्रपत्र, लिफाफे, लेखन सामग्री आदि प्रशिक्षण के उपरान्त वितरित की गयी । शेष 6 विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को दिनांक 11.02.2022 को चुनाव सम्बन्धी सामान्य सामग्री वितरित की जायेगी । नोडल अधिकारी ई0टभ्0बी0पी0एस0 ने बताया कि सर्विस वोटर के आज दिनांक 10.02.2022 को 10 मतपत्र डाक के माध्यम से प्राप्त हुए ।विधानसभा सामान्य निर्वाचन में तैनात जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के कुल 50 वाहनों में जी0पी0एस0 ट्रैकर सिस्टम लगाया गया । इसके अतिरिक्त अवशेष 150 जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के वाहनों में कल दिनांक 11.02.2022 को जी0पी0एस0 सिस्टम लगाया जायेगा । इसके साथ ही निर्वाचन कार्यों में तैनात जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, एफ0एस0टी0 व अन्य फील्ड स्तरीय टीम की जी0पी0एस0 लोकेशन ट्रेसिंग सिस्टम के द्वारा निरन्तर माॅनिटरिंग की जा रही है । क्षेत्र में अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही भी की जा रही है । बल्क एस0एम0एस0 सेवा के माध्यम से फील्ड कर्मचारियों को सूचित किया जा रहा है ।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर