हरिद्वार। भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौड़ कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनने जा रही है। जनता का उन्हें पूर्ण सहयोग मिल रहा है। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर ने हद्दीवाला, टांडा, वनबला, बद्धवाशीद, गेहरपम्पा, शहीदवाला ग्रन्ट सहित कई गांव में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जनता से भाजपा को वोट करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का हित भाजपा में सुरक्षित है। उन्होंने कहां कि युवा मुख्यमंत्री ने अपने 5 माह के कार्यकाल में 500 से अधिक अहम और जनहित के बड़े कार्य किए हैं। आगामी सरकार बनाकर पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री बनाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को ज्यादा गति मिलेगी।
इस दौरान उनके साथ पूर्व राज्य मंत्री सुशील चौहान, जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, चंदन चौहान, सरदार सिरमौर सिंह, रोहित पाल, सचिन कश्यप, अनिल सैनी, पूनम, सतीश चौहान, विशाल कुमार, सुभाष कश्यप, मनोज बंजारा, पंकज गोयल, किशोर पाल आदि उपस्थित थे।
More Stories
अपर सचिव, ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण
अमृत सरोवर मिशन के तहत ग्राम पंचायत नेहन्दपुर सुठारी में तालाब का जीर्णाेद्धार
चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने किया सम्मानित