हरिद्वार।
कोरोना महामारी में इलाज के लिए हॉस्पिटलों में बेड एवं वेंटिलेटर की समस्या से जूझ रहे हरिद्वार के लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है। जल्द ही रैंकर्स हॉस्पिटल बाईपास रोड, सलेमपुर सिडकुल, बहादराबाद में मरीजों को 40 बेड वेंटिलेटर की सुविधा का साथ मिलने जा रहा है। बुधवार को हॉस्पिटल ऑक्सीजन में लाईन तैयार हो गई है। इसके पूर्व हॉस्पिटल में मरीजों की आरटीपीसीआर जांच एवं एंटीजन टेस्ट जांच शुरू किया गया है। आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जांच का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक किया गया है।
हॉस्पिटल के के प्रबंध निदेशक पंकज शांडिल्य ने बताया कि रैंकर्स हास्पिटल की 40 बेड ऑक्सीजन लाइन पूर्णतः तैयार हो चुकी है। जल्द ही वेंटिलेटर सुविधा मिलना शुरू हो जायेगी। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में जल्द ही वैक्सीनेशन के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। जल्द ही वैक्सीनेशन का कार्य भी शुरू किया जाएगा।
More Stories
सांसद श्री अजय भट्ट ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री व केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी
भाजपा प्रत्यासी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में विजय जुलूस का आयोजन किया गया
भारत में नॉर्वेजियन राजदूत, माननीय सुश्री माई-एलिन स्टेनर का परमार्थ निकेतन में आगमन