आयुष विभाग उत्तराखंड द्वारा कोरोना रोगियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को निःशुल्क आयुष रक्षा किट और होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बा 30 को जनहित में वितरण के लिए आयुष रथ को जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा हरी झंडी दिखाकर मुख्यालय से रवाना किया
हरिद्वार।
जिलाधिकारी श्री सी. रविशंकर ने बुधवार को कैम्प कार्यालय रोशनाबाद से आयुष रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयुष विभाग की इस सेवा का लाभ जनपद को मिलेगा। इस वाहन सेवा के माध्यम से आयुष काढा किट मरीजों को घर पर ही पहुंचाई जायेगी।
आयुष विभाग उत्तराखंड द्वारा कोरोना रोगियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को निःशुल्क आयुष रक्षा किट और होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बा 30 को जनहित में वितरण के लिए आयुष रथ को जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा हरी झंडी दिखाकर मुख्यालय से रवाना किया गया।
बुधवार को विभाग द्वारा 400 किटों को वितरण भी किया गया। आयुष रथ की पहल के लिए माननीय विधायक श्री मदन कौशिक, भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने भी आयुष विभाग को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी डॉ राजीव वर्मा, जिला होमियोपैथिक अधिकारी डॉ विकास ठाकुर, आयुष हेल्प डेस्क के नोडल अधिकारी डॉ स्वास्तिक जैन और आयुष रथ के नोडल अधिकारी डॉ संदीप कटियार उपस्थित रहे।
More Stories
विकसित भारत के लक्ष्य की महत्वपूर्ण कड़ी है बीआईएस
आध्यात्मिक प्रमुख, चिन्मय मिशन त्रिनिदाद और टोबैगो, स्वामी प्रकाशानंदजी पधारे परमार्थ निकेतन
मुख्यमंत्री ने पं.गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 116वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ किया