January 15, 2025

सड़क किनारे सो रहे एक साधु को हाथी ने पैर से कुचल कर मौत के घाट उतारा

बीती देर रात यमकेश्वर के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में सड़क किनारे सो रहे एक साधु को हाथी ने पैर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। घटना यमकेश्वर के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में आधी रात को हुई। उसके साथी दो साधुओं ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई है। पुलिस ने साधु का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं क्षेत्र में हाथी की धमक से क्षेत्रवासी दहशत में हैं।

बीती देर रात यमकेश्वर के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में सड़क किनारे कुरुक्षेत्र हरियाणा निवासी 50 वर्षीय मदन दास पुत्र अनिल दास सो रहे थे। इस दौरान हाथी की चिंघाड़ सुनकर साधु की नींद खुल गई। डर की वजह से उन्होंने आसपास सो रहे साधुओं को भी उठाना शुरू कर दिया। लेकिन इसी बीच हाथी नजदीक पहुंच गया और साधु को पैर से कुचल दिया। इस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान अन्य दो साधुओं ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई।

लक्ष्मण झूला थाना अध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मदन दास के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि साधु क्षेत्र में कई सालों से सड़क किनारे ही सोता था। बता दें कि स्वर्गाश्रम क्षेत्र में लगातार हाथी ने अपनी चहलकदमी से स्थानीय लोगों की नींद उड़ाई हुई है। कभी रिहायशी इलाके में घूमते हुए हाथी को देखा जा रहा है, तो कभी लोगों के घरों की बाउंड्रीवाल को भी हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं। स्थानीय लोग कई बार वन विभाग से हाथियों को रिहायशी इलाके में घुसने से रोकने के लिए मांग कर चुके हैं।