हरिद्वार। ज्वालापुर में बकरा मार्किट सडक पर नाली का सही निर्माण न होने के कारण जल निकासी अवरुद्ध है। इससे गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है, जिससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन के लिए लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है। पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। इससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है। बीते कुछ वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन नालियों का निर्माण कार्य ठीक से नहीं कराया गया। ठीक तरीके से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। महीनों से नाली जाम है। इससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। बताया जाता कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन ने दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। जिनको गंतव्य तक जाने के लिए सिर्फ इसी मार्ग का सहारा है, वे गंदे पानी के बीच से आने-जाने को विवश हैं। बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जा रही है। पानी से बदबू आने से संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। निगम विभाग की ओर से भी अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। इससे हम लोग परेशानी झेलने के लिए विवश हैं।
दूसरी ओर वहां से गुजरने वाले नाले भी कूडे से भरे पडे हैं और पानी की निकासी नहीं होने से यह समस्या उत्पन्न हो रही हे। यदि वह लोग आपस में बातचीत कर विवाद सुलझा लेने को नाली को दुरुस्त करा दिया जाएगा। फिलहाल में जल्द से जल्द सफाई कर्मियों को भेज कर नाली के साथ ही मार्ग पर फैले पानी की साफ-सफाई कराई जाएगी।
More Stories
आंध्र प्रदेश दौरे को बीच में ही तत्काल निरस्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे
धराली में युद्धस्तर पर चल रहे राहत और बचाव कार्य एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही अन्य राहत और बचाव दल रवाना
ब्रह्मकुमारी संस्था की बहनों ने एसएसपी को बांधी राखी