हरिद्वार। ज्वालापुर में बकरा मार्किट सडक पर नाली का सही निर्माण न होने के कारण जल निकासी अवरुद्ध है। इससे गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है, जिससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन के लिए लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है। पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। इससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है। बीते कुछ वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन नालियों का निर्माण कार्य ठीक से नहीं कराया गया। ठीक तरीके से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। महीनों से नाली जाम है। इससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। बताया जाता कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन ने दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। जिनको गंतव्य तक जाने के लिए सिर्फ इसी मार्ग का सहारा है, वे गंदे पानी के बीच से आने-जाने को विवश हैं। बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जा रही है। पानी से बदबू आने से संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। निगम विभाग की ओर से भी अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। इससे हम लोग परेशानी झेलने के लिए विवश हैं।
दूसरी ओर वहां से गुजरने वाले नाले भी कूडे से भरे पडे हैं और पानी की निकासी नहीं होने से यह समस्या उत्पन्न हो रही हे। यदि वह लोग आपस में बातचीत कर विवाद सुलझा लेने को नाली को दुरुस्त करा दिया जाएगा। फिलहाल में जल्द से जल्द सफाई कर्मियों को भेज कर नाली के साथ ही मार्ग पर फैले पानी की साफ-सफाई कराई जाएगी।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल