हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने गँगा पूजन कर माँ गंगा का आशीर्वाद लिया। अपनी जीत की खुशी में उन्होंने विजय जुलूस भी निकाला। हरिद्वार के जटवाड़ा पुल से शुरू होकर यह विजय जुलूस हरकी पौड़ी पहुंचा। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। विजय जुलूस के दौरान रास्ते में जगह-जगह फूलमालाओं और आतिशबाज़ी से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान रवि बहादुर ने अपनी जीत के लिए ज्वालापुर विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने दावा किया कि ज्वालापुर विधानसभा में खराब सड़कों को ठीक कराना उनकी प्राथमिकता है। युवाओं को रोजगार तथा हर वर्ग को शिक्षा और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं पर काम करेंगे।
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने कावड़ियों के लिए किया जारी हेल्पलाइन नंबर
आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पूरे जनपद में सम्मान के साथ मनाया जाएगा डीएम
कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पहला दल आज लिपुलेख को पार कर चीन क्षेत्र में प्रवेश कर चुका