हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने गँगा पूजन कर माँ गंगा का आशीर्वाद लिया। अपनी जीत की खुशी में उन्होंने विजय जुलूस भी निकाला। हरिद्वार के जटवाड़ा पुल से शुरू होकर यह विजय जुलूस हरकी पौड़ी पहुंचा। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। विजय जुलूस के दौरान रास्ते में जगह-जगह फूलमालाओं और आतिशबाज़ी से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान रवि बहादुर ने अपनी जीत के लिए ज्वालापुर विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने दावा किया कि ज्वालापुर विधानसभा में खराब सड़कों को ठीक कराना उनकी प्राथमिकता है। युवाओं को रोजगार तथा हर वर्ग को शिक्षा और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं पर काम करेंगे।
More Stories
स्थानान्तरण पर रवाना हुए निरीक्षक अभिसूचना
साइबर अपराध और नशा उन्मूलन के लिए हरिद्वार पुलिस का सतत् प्रयास जारी
मुख्यमंत्री ने दून विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ सोशल साइंस इंस्टीट्यूशंस के 24वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया